नई दिल्ली।देश में पुरुष हॉकी के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए 40 सदस्यीय पुरुष सब-जूनियर कोर ग्रुप की शुरुआत की है।कोर ग्रुप में विशेष रूप से पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह शिविर के लिए सलाहकार और कोच के रूप में काम करेंगे। 21 अगस्त को राउरकेला के विश्व स्तरीय बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम में शुरू होने वाला राष्ट्रीय कोचिंग शिविर देश भर से सबसे होनहार और कुशल युवा खिलाड़ियों को इकट्ठा करने के केंद्र के रूप में काम करेगा। खिलाड़ियों का चयन हॉकी इंडिया सब-जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।शिविर के बाद यूरोप में अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे जहां खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और अपनी क्षमता का परीक्षण करने का अवसर मिलेगा। नेशनल कोचिंग कैंप के कोर ग्रुप में गोलकीपर राहुल भारद्वाज, आतिफ खान, अभिमन्यु गौड़ा और डिफेंडर सुखमनप्रीत सिंह, मिथलेश सिंह, नितिन, सोहिल अली, समी रिजवान, प्रदीप मंडल, रोहित कुल्लू, विशाल पांडे, आशु मौर्य, उज्जवल पाल शामिल हैं।शिविर में मिडफील्डरों में नीरज, रोहित टिर्की, घूरन लोहरा, रोहित प्रधान, सुरेश शर्मा, प्रभजोत सिंह, मनमीत सिंह राय, अरुण जे, राहुल राजभर, राहुल यादव, अफरीदी, बिजय शॉ और फॉरवर्ड की सूची में गुरप्रीत सिंह, सृजन यादव, हैप्पी, सुनील, रितेंद्र प्रताप सिंह, आशिर आदिल खान, देवनाथ नानवार, दीपक प्रधान, योजिन मिंज, हर्षदीप सिंह, केतन कुशवाह, रोहित इरेंगबाम सिंह, अजीत यादव, सुंदरजीत एम, और मोहम्मद जैद शामिल हैं।कोच सरदार सिंह ने कहा, “पुरुष सब-जूनियर कोर ग्रुप की शुरुआत हॉकी इंडिया की भारतीय हॉकी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने की चल रही यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है। यह ऐतिहासिक पहल उभरती प्रतिभाओं की एक गतिशील पाइपलाइन विकसित करने के लिए हॉकी इंडिया के दृढ़ समर्पण को दर्शाती है, जो विश्व मंच पर पुरुष हॉकी के समृद्ध भविष्य की गारंटी देती है।”उन्होने भरोसा जताते हुये कहा “राष्ट्रीय कोचिंग शिविर इन युवा एथलीटों के लिए एक व्यापक अनुभव प्रदान करेगा। मेरा दृढ़ विश्वास है कि इन युवा एथलीटों को प्रमुख कोचिंग, अत्याधुनिक सुविधाएं और उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करके, हमें उत्कृष्टता हासिल करने और हमारे देश को सम्मान दिलाने की उनकी क्षमता पर अटूट विश्वास है।”
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post