प्रयागराज।सेन्ट जोसफ़ कॉलेज प्रयागराज के लिए शुक्रवार का दिन यादगार बना। इस बार पाँचवाँ मानस मेमोरियल अवार्ड कक्षा पाँच में सर्वोच्च अंक पाने वाले अथर्व वर्धन सिंह को प्रदान किया गया।कक्षा एल०के०जी० से लेकर कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए ‘अवार्ड डे’ का आयोजन सेन्ट जोसफ़ कॉलेज के प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कोरोना काल के बाद इस बार पाँचवाँ मानस मेमोरियल अवार्ड कक्षा पाँच में सर्वोच्च अंक पाने वाले अथर्व वर्धन सिंह को प्रदान किया गया। मानस मेमोरियल अवार्ड प्रत्येक वर्ष कक्षा पाँच में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को प्रदान किया जाता है । इस पुरस्कार के तहत एक ट्रॉफी,प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपये का फिक्स डिपाजिट दिया जाता है । इस अवसर पर मानस के पिता डॉ०मनोज कुमार सिंह, हिन्दी प्रवक्ता-सेन्ट जोसफ़ कॉलेज प्रयागराज, माँ संगीता सिंह,सहायक अध्यापिका जूनियर हाईस्कूल आदमपुर तथा ब्लॉक पी०टी०आई०बहरिया, मामा डॉ०अनिल सिंह भदौरिया,संपत्ति अधिकारी, उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ,बड़ी बहन मुस्कान सिंह के साथ प्राचार्य फ़ादर थॉमस कुमार, प्रधानाध्यापक फादर मेल्विन पॉयस तथा मुख्य अतिथि डॉ०जेराल्ड प्रफुल्ल डिसूज़ा की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रायः सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों के माता-पिता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post