तेहरान । भारत ने ईरान में हाल ही में संपन्न राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित इब्राहिम रईसी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। ज्ञात हो, पूर्व न्यायपालिका प्रमुख रईसी ने जून में ईरान के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल की थी। वह अगस्त की शुरुआत में पदभार ग्रहण करेंगे। हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनसे मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक व्यक्तिगत संदेश सौंपा था। इसी बैठक के दौरान ईरान ने भारत को राष्ट्रपति रईसी के शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया।जयशंकर ने रईसी के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करके ट्वीट किया, ‘निर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी को उनका भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला एक व्यक्तिगत संदेश सौंपा। हमारे द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग का विस्तार करने के लिए उनकी मजबूत प्रतिबद्धता को गहराई से महत्व देते हैं।’ मालूम हो, रईसी की जीत पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी थी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘इब्राहीम रईसी को इस्लामिक गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई। मैं भारत एवं ईरान के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं।’
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post