प्रयागराज।आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम (दिनांक 09 से 16 अगस्त, 2023) का प्रदर्शन गुरूवार को दूसरे दिन शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में शाम 04.00 बजे से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के दूसरे दिन लोक कलाकार उमेश कनौजिया और उनके साथियों द्वारा सफल कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर वी के सिंह संयोजक लोक पहल प्रांत प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच, समाज शेखर, गुलाम सरवर पांडुलिपि अधिकारी, वीरेश कुमार उपनिदेशक पर्यटन, प्रियंका सिंह चैहान, रागिनी चंद्रा, डॉ अंगद पटेल रोशन लाल, शुभम कुमार, राजू सिंह सहित संस्कृत विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा, प्राविधिक सहायक प्रयागराज द्वारा किया गया।इसी क्रम में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ वंदनोत्सव कार्यक्रम के तहत शहीद लालपद्यमधर की मूर्ति के समीप कलेक्टेªट परिसर में सांवरिया लोक रंग मण्डल की वेदानंद विश्वकर्मा एवं उनकी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान एवं आजादी के महत्व को दर्शाया गया। इस अवसर पर प्राविधिक सहायक राकेश कुमार वर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post