सिद्धार्थनगर।उसका कस्बे में चल रहे दो शराब की दुकानों की शिकायत पर गुरुवार को आबकारी इंस्पेक्टर ने टीम के साथ पहुंचकर दुकान की जांच पड़ताल की। आबकारी विभाग की टीम पायोहारी आश्रम के महंत लाल बहादुर दास द्वारा आईजीआरएस के माध्यम से की गई शिकायत के बाद पहुंची है। महंत ने मंदिर के बगल शराब-बीयर की दुकान से खड़ी हो रही दिक्कतों को लेकर शिकायत की थी।आश्रम के महंत ने शिकायत में बताया है कि कस्बा के उस्का राजा में स्थित एक अंग्रेजी शराब व एक बीयर की दुकान है। जहां पर ट्रस्ट मंदिर के नाम का उल्लेख है। शराब भट्ठी से कुछ ही दूरी पर राम जानकी मंदिर है। जिससे काफी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। नशेड़ी काफी भीड़ लगाते हैं। मंदिर के पास आकर शराब पीते हैं। महंत लाल बहादुर दास ने बताया की शिकायत होने के बावजूद भी गलत रिपोर्ट आबकारी विभाग लगा कर भेज दिए और देखने तक नहीं आया है। इस मामले की शिकायत विधायक श्यामधनी राही व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह से करने के बाद विभागीय अधिकारी मौका मुआयना करने आए हैं। आबकारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार शर्मा ने बताया की शिकायत पर पहुंचकर दुकान देखी गई लेकिन सब सही पाया गया है। दुकान हटाने के लिए रिपोर्ट भेजा जा रहा। आदेश आते ही दुकान हटवा दिया जाएगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post