सोनभद्र। जिले में घटते साइबर अपराध की घटनाओं को देखते हुए महिलाओं छात्राओं समेत आम जन लोगों को जागरूक करने को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ0यसवीर सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में वृहस्पतिवार को सदर कोतवाली महिला एसआई संतु सरोज के नेतृत्व में रॉबटगंज कस्बा स्थित विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां मिली महिलाओं छात्राओं व नागरिकों को साइबर अपराध से न डरने व उन्हें जागरूक करने को लेकर टोल फ्री नंबर की जानकारी देते हुए इससे कैसे बचे उसके बारे में जानकारी दी गयी साथ ही महिला सशक्तिकरण बुकलेट वितरित कर सरकार की सेवाओं के बारें में बताया।एसआई संतु सरोज ने बताया कि नगर के बैंकों सहित टूरिस्ट स्थल यूको पॉइंट, पंचमुखी जैसे स्थानो पर निरीक्षण कर वहां मौजूद लोगों व महिलाओं छात्राओं को भी प्रेरित किया गया कि साइबर अपराध से ना डरे और निडर होकर उसका सामना करें। उससे बचने को लेकर जो बिंदुओं सरकार द्वारा पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में बुकलेट मिले हैं उनको वितरित करते हुए उनको जागरूक किया गया और प्रेरित किया गया कि किसी प्रकार से कोई परेशानी आती है तो पहले टोल फ्री नंबर पर तत्काल सूचित करें और संबंधित थाना या चैकी से संपर्क करें। जिससे कि तत्काल मदद मिलेगी किसी भी अनजान व्यक्ति के फोन कॉल रिसीव ना करें ना ही उनको अपनी गोपनी बैंक अकाउंट आधार या किसी भी प्रकार की ओटीपी की जानकारी दें। साइबर अपराध से बचने के लिए लोगों को भी प्रेरित करें अपने घर परिवार छोटे-बड़े सबको इस संदर्भ में जानकारी दें। जिससे कि अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सके। इस मौके पर लवली सिंह, सुनील कुमार, रंजय आदि मौजूद रहे।