आगामी लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज कांग्रेस के समर्थन का कर चुका है फैसला-इश्तियाक अहमद

ज्ञानपुर। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को पार्टी के गिरधर पुर स्थित जिला कार्यलय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देश पर दलित अल्पसंख्यक संवाद अभियान के अंर्तगत जय जवाहर जय भीम कार्यक्रम का शुभारंभ  प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी जनाब इश्तियाक अंसारी तथा जिला अध्यक्ष डा राजेंद्र कुमार दूबे राजन की उपस्थिति एवं अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन जनाब अकबर अली अंसारी के नेतृत्व में किया गया।इस मौके पर पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर प्रदेश महासचिव जनाब इश्तियाक अंसारी साहब का स्वागत किया।इस मौके पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व जिला प्रभारी इश्तियाक अहमद ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत हम दलित  मुस्लिम बस्तियों में जायेंगे तथा लोगों से मिलकर यह बताएंगे कि जब तक दलित और मुस्लिम कांग्रेस को वोट करते थे भाजपा के पास पूरे देश में सिर्फ दो सांसद होते थे मुस्लिम समाज लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मे लौटने का फैसला कर चुका है।कहा कि दलित समाज को यह संदेश देने के लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा  7 अगस्त से 13 अगस्त तक “जय जवाहर -जय भीम” जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डा राजेंद्र कुमार दूबे राजन ने जिले में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए सभी पदाधिकारियों को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।  अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन जनाब अकबर अली अंसारी तथा कांग्रेस नेता जनाब हसनैन अंसारी ने कहा कि यह ऐतिहासिक अभियान 2024 में कांग्रेस को सत्ता में ले आएगा। इस अभियान के तहत रोज 100 दलित परिवारों तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाया जाएगा साथ ही दलित समाज के बीच पर्चा वितरित किया जायेगा। कहा कि  भाजपा को 2019 में 37 प्रतिशत वोट मिले थे जब की प्रदेश में दलित मुस्लिम मिलाकर अकेले 42 प्रतिशत हैं दोनों वर्ग को कांग्रेस में आने के बाद अन्य वर्ग भी कांग्रेस के साथ आएगा और भाजपा की विदाई हो जाएगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्येंद्र प्रकाश तिवारी,राजेश्वर दूबे,महेश मिश्र,संदीप दूबे,नितिन सिंह,मसूद आलम अंसारी,अब्दुल अंसारी,आजाद हुसैन,सुबुतगीन,फरीद अहमद,राजू गौरी, फाजिल आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।