जीएसटी में व्यापारी कराएं पंजीयन मिलेगा लाभ- महेश चंद

गोपीगंज, भदोहीगोपीगंज नगर के मीरजापुर रोड स्थित एक लान में व्यापार कर विभाग की ओर से जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गयाlगोष्ठी मे अधिकारियो ने जीएसटी के पंजीयन से होने वाले लाभ की जानकारी दीlबैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर प्रशासन महेशचन्द ने बताया कि व्यापारी सरकार के योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लें और अन्य व्यापारियों को भी जागरूक करेंl असिस्टेंट कमिश्नर प्रशासन संजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद  के ऐसे चौदह व्यापारी जिनका पंजीकरण जीएसटी हुआ था दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु हो गई थी उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा दस दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता मात्र दो सप्ताह में ही दी गई हैlबताया कि अब लिखा पड़ी का काम कम हो गया है सारी व्यवस्था ऑनलाइन होने से पंजीयन करते ही  व्यापारियों को ऐसे तेरह बिंदुओं पर सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाती हैl उनके  परिजनों को आर्थिक सहायता के अलावा अन्य मदद भी सरकार योजना के अंतर्गत किया जाता हैl जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराने पर मासिक के अलावा त्रैमासिक समाधान योजना अब अधिक सरल हो गई है जो व्यापारी चालीस लाख रुपए के क्रय विक्रय कर रहे हैं वह भी अपना रजिस्ट्रेशन करा ले जिससे उन्हें भी हर योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेl पंजीयन जागरूकता योजना के पहले दिन एक दर्जन व्यापारियों ने अपना पंजीयन भी करायाlव्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर प्रसाद अग्रवाल  ने भी व्यापारियों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक पंजीयन कराने के लिए प्रेरित कियाl कार्यक्रम में मुख्य रूप से खण्ड एक डिप्टी कमिश्नर प्रशासन संजय कुमार सिंह, अमरीश कुमार सिंह, श्याम सुंदर उपाध्याय ,अजय सिंह कुशवाहा,राधेश्याम मिश्र, रतन श्रीवास्तव,संदीप जयसवाल,महेश गुप्ता,अनंत अग्रवाल,अरुण मौर्य, संजय मौर्य,प्रवीण श्रीवास्तव,धीरज हलवाई, डॉ कोमल मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।