शेयर बाजार गिरावट पर बंद

मुम्बई। शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच ही बिकवाली हावी रहने से आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीबाईI) द्वारा नीतिगत दरों की घोषणा में द्वारा तरलता कम करने के लिए बैंकों को 12 अगस्त से इंक्रीमेंटल सीआरआर को 10 फीसदी तक बनाए रखने के निर्देश लिए गये जिससे भी बाजार पर प्रभाव पड़ा। इसके साथ ही और साप्ताहिक एफएंडा समाप्ति के बीच ही घरेलू इक्विटी बाजार में भी उतार-चढ़ाव रहा। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 307.63 अंक करीब 0.47 फीसदी टूटकर 65,688.18 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,956.25 तक ऊपर जाने के बाद 65,509.14 तक गिरा। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 89.45 अंक तकरीबन 0.46 फीसदी नीचे के बाद अंत में 19,543.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,623.60 तक ऊपर जाने के बाद 19,495.40 तक गिरा आज के कारोबार में 11 शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये हैं। इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, बजाज फाइनैंस और टेक महिंद्रा सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयर रहे। इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे ज्यादा करीब 1.59 फीसदी तक ऊपर आये। इसके अलावा पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और विप्रो के शेयर भी उछले हैं। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये। एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के सबसे अधिक नुकसान वाले पांच शेयर रहे। एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा करीब 2.89 फीसदी गिरे। इससे पहले आज सुबह गिरावट के रुख के साथ खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 235.99 अंक गिरकर 65,759.82 पर आ गया। वहीं निफ्टी 64.2 अंक के नुकसान से 19,568.35 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, नेस्ले और भारती एयरटेल नुकसान में रहे।एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की लाभ में था। विदेशी बाजारों की बात करें तो चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में थे। इससे पहले गत दिवस अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे।