फतेहपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, पारदर्शिता से संपन्न कराने हेतु राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन संबंधी प्रथम बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का संभाजन 1500 मतदाताओं व दो किमी से अधिक दूरी होने पर किया जाना है। उन्होंने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि जो आपत्तियां हैं उनको लिखित रूप से विधानसभावार दिया जाये। उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के मानकों की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए अपने रजिस्टर में स्पष्ट आख्या दर्शाते हुए आपत्तियों का निस्तारण निर्धारित समय में किया जाये। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भाजपा जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया, कांग्रेस से राजीव लोचन निषाद, सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष मुरलीधर गौतम, बसपा कोऑर्डिनेटर धीरज कुमार, मोहम्मद आसिफ, फूलचंद्र पाल, सीपीआई से नरोत्तम सिंह, सीपीआई से गया प्रसाद, बसपा नगर अध्यक्ष गाजी अब्दुर्रहमान गनी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, खागा नंद प्रकाश मौर्या, बिंदकी मनीष कुमार, समस्त तहसीलदार, एसओसी चकबंदी, जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post