विद्युत आपूर्ति व्यवस्था मे सुधार के लिए उप खंड अधिकारी ने नई लाइन बनाने का भेजा प्रस्ताव

गोपीगंज, भदोही।विद्युत विभाग के उप खंड अधिकारी ईश्वर शरण सिंह ने नगर मे विद्युत आपूर्ति सुचारु रुप से जारी रखने के लिए बरगदा हनुमान मंदिर से कबूतर नाथ मंदिर तक 11हजार की नई लाइन बनाने की कार्ययोजना विभाग के आला अधिकारियों को भेज दिया हैl केबिल के माध्यम से नई लाइन बनाने का प्रस्ताव स्वीकृति हो जाने से स्टेशन रोड, केड़वरिया,गल्ला मंडी आदि क्षेत्र की आपूर्ति व्यवस्था मे सुधार हो जाएगाl गोपीगंज फस्ट उत्तरी फीडर से जुड़े इन क्षेत्रो के साथ आधे से ज्यादा नगर की आपूर्ति बार बार बाधित हो जाती हैl बेपटरी हो चुकी बिजली आपूर्ति व्यवस्था मे सुधार के मद्दे नजर विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर बार-बार डिस्टर्ब हो रही है आपूर्ति व्यवस्था से अवगत कराया l अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद उपखंड अधिकारी  ईश्वर शरण सिंह एवं अवर अभियंता संत कुमार ने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया हैl प्रस्ताव मे  बरगदा हनुमान मंदिर से स्टेशन रोड होते हुए कबूतर नाथ मंदिर तक 11 हजार के केबिल के माध्यम से नई लाइन बन जाने से गोपीगंज सेकंड दक्षिणी से  दो फीडर हो जाएगा इससे स्टेशन रोड एवं केड़वरिया गल्ला मंडी में विद्युत व्यवस्था में सुधार हो जाएगा।उपखंड अधिकारी एवं अवर अभियंता के इस प्रयास की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता के प्रति आभार व्यक्त किया कहा कि इससे गल्ला मंडी में बिजली व्यवस्था सुधार हो जाएगा।