कैसरगंज, बहराइच। दसवीं मोहर्रम का जुलूस हर साल की तरह इस साल भी निकाला गया। जो लगभग डेढ़ सौ वर्षों से मुस्लिम और हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा निकाला जाता है। परंपरागत तरीके से इस वर्ष भी दसवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। थाना क्षेत्र कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडोनी में बड़ी ही धूमधाम और शांति व्यवस्था के बीच हजरत अब्बास की याद में दसवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। यह जुलूस इमामबाड़ा से होते हुए पूरे ग्राम में भ्रमण करते हुए अंत में देवलखा स्थित दर्जिनपुरवा के पास एनी और कुडोनी के बीच में दोनों ग्राम पंचायत से आए हुए ताजियादारो का मिलान हुआ और लोगों में एक दूसरे की खुशी जाहिर की। वही दोनों ग्राम पंचायतों की अपनी-अपनी ताजिया लेकर कर्बला पहुंचे और वहीं सुपुर्द ए खाक कर दी मोहर्रम हजरत अब्बास की याद में अन्य लोगों द्वारा शबील लगाई गई। इसीक्रम मे ताजियादार चांद बाबू, मोहम्मद जावेद, मोहसिन अहमद, मोहम्मद मुस्लिम, क्षेत्र पंचायत सदस्य जियाउद्दीन, पूर्व प्रधान मोहम्मद शरीफ, डॉक्टर गौसुल आजम, युवा समाजसेवी मुहीब अहमद, सहबाज आलम, अरफात अहमद, मेहताब बादशाह, जफरुद्दीन, बोदर, कलीम खान, मुबीनखां अहमद, शकीम अहमद सहित ताजियादार मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी कैसरगंज राजनाथ सिंह चप्पे-चप्पे पर फोर्स के साथ नजर आए।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post