मऊ। पब्लिक शहर कॉलेज, मोहम्मदाबाद बरामदपुर में चल रहे राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के पत्रकारिता विभाग के शिक्षक एवं साइबर क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधियों से छात्राएं डरे ना बल्कि डट कर उनका सामना करें। साइबर अपराधी कितना भी चालाक क्यों ना हो अगर हम जागरूक रहेंगे तो सदैव सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय अपनी निजता की सुरक्षा हमें स्वयं करनी चाहिए कितनी जानकारी सार्वजनिक करनी है इसको समझना होगा। उन्होंने सोशल मीडिया की हैकिंग, क्लोनिंग, फर्जी विज्ञापन,हनी ट्रैपिंग , साइबर बुलिंग आदि विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार महिलाओं को साइबर सुरक्षित रखने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की विमेन सहायता सुविधा 1090 एवं वित्तीय धोखाधड़ी के समय केंद्र सरकार के हेल्प लाइन नंबर 1930 पर सम्पर्क करने को कहा।व्याख्यान के पश्चात प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया गया जिसमें कैडेटों ने साइबर सुरक्षा से संबंधित तमाम सवाल किए।इस अवसर पर 30 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर, एनसीसी अधिकारी एवं विभिन्न जनपदों से कैंप में आए कैडेट उपस्थित रहे।