मऊ।आज जिला विकास अधिकारी उमेश चन्द तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 17 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग के साथ ही जिला कार्यक्रम विभाग को भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जाना है। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान इस बार कुष्ठ रोग, फाइलेरिया एवम् कालाजार रोग के प्रति भी लोगों को जागरूक कर इनसे बचाव के कार्य किए जाने हैं।बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी ने संचारी रोग अभियान से जुड़े विभागों को बेहतर कार्य योजना तैयार कर इस अभियान को सफल बनाने को कहा। इसके अलावा इस अभियान के नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को उन्होंने पूरे अभियान के दौरान नियमित मॉनिटरिंग एवम् पर्यवेक्षण कार्य कर बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी ने साफ-सफाई हेतु नगर पालिका/नगर पंचायते, पंचायती राज विभाग को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों को दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर तथा जल जनित रोगों तथा गर्म मौसम से संबंधित रोगों से बचाव,रोकथाम एवं उपचार हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। जिला विकास अधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायतों को क्षेत्रों में नालियों/कचरो की सफाई करवाना, नियमित फागिंग, लार्विसाइडल स्प्रे तथा साफ-सफाई के विशेष निर्देश दिए। उन्होंने अन्य विभागों के लिए भी निर्धारित कार्यों को अभियान के दौरान नियमित रूप से करने को कहा। दस्तक अभियान के दौरान प्रशिक्षित फ्रंटलाइन वर्कर्स (आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री) द्वारा घर-घर जाकर विभिन्न रोगों के नियंत्रण एवं उपचार की जानकारी प्रदान करने के साथ ही कुपोषित बच्चों तथा विभिन्न रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों को चिन्हित कर सूचीबद्ध किया जाना है, जिससे विभिन्न रोगों के लक्षण युक्त व्यक्तियों का समय से उपचार सुनिश्चित किया जा सके एवं संक्रामक रोगों से लोगों को बचाया भी जा सके। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अगस्त माह में मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से 0 से 5 वर्ष के बच्चों का अभियान चलाकर टीकाकरण किया जाएगा।बैठक के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एन.यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post