नयी दिल्ली |देश में पिछले दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है और कई दिनों बाद पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ होने वाले लोगों की तुलना में संक्रमितों की संख्या अधिक रही।इस बीच बुधवार को 33 लाख 81 हजार 671 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 36 करोड़ 48 लाख 47 हजार 549 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,892 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ सात लाख नौ हजार 557 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 291 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 98 लाख 43 हजार 825 हो गयी है। सक्रिय मामले 784 बढ़कर चार लाख 60 हजार 704 हो गये हैं। इसी अवधि में 817 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख पांच हजार 028 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.50 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गयी है।महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 333 बढ़ने के बाद यह संख्या 117869 हो गयी है। इसी दौरान राज्य में 8899 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5881167 हो गयी है जबकि 326 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 123857 हो गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post