नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार राजधानी में हर घर तक साफ-स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए विभिन्न स्तरों पर मिशन मोड में काम कर रही है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जगह-जगह आरओ एटीएम भी लगाए जा रहे हैं।श्री केजरीवाल ने सोमवार को यहाँ मायापुरी फेस दो के खजान बस्ती में आरओ एटीएम का शुभारंभ करने के बाद कहा कि दिल्ली के हर घर तक साफ-स्वच्छ पानी पहुंचाने के मिशन में हम वॉटर-एटीएम जैसा अनूठा प्रयोग भी कर रहे हैं। जहां-जहां हमें टैंकर से पानी देना पड़ता है, वहां हम वॉटर-एटीएम शुरू करेंगे। अमीर लोगों की तरह अब दिल्ली के गरीब लोग भी आरओ का साफ पानी पिया करेंगे। दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के तहत खजान बस्ती के अलावा शकुरबस्ती, कालका और झरोदा में आरओ प्लांट शुरू हो चुके हैं। आने वाले दिनों में इस तरह के करीब 500 आरओ प्लांट लगाए जाएंगे। हर व्यक्ति को वॉटर एटीएम कार्ड दिया जाएगा, जिसकी मदद से वो प्रतिदिन 20 लीटर फ्री पानी ले सकेगा।उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई इलाके ऐसे हैं, जहां बहुत ज्यादा घनी आबादी है। कई इलाकों में टैंकर से नियमित रूप से पानी की आपूर्ति की जाती है। कई कारणों की वजह से ऐसे इलाकों में पानी की पाइप लाइन नहीं डाली जा सकती। ऐसे इलाकों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति के लिए हमने तकनीक का इस्तेमाल कर नया तरीका निकाला है। इसके तहत हम जिन इलाकों में भू-जल स्तर ऊंचा होगा, वहां पर ट्यूबवेल लगाएंगे। दिल्ली के कई इलाकों में भू-जल की गुणवत्ता बहुत अच्छी नहीं है। ट्यूबवेल से इस पानी को निकालेंगे और आरओ से उसकी सफाई करेंगे। इसके बाद आरओ का पानी लोगों को दिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यहां पर टैंकर से पानी दिया जाता था। टैंकर से पानी लेने के दौरान लड़ाई झगड़े हुआ करते थे। जहां पर ट्यूबवेल थे, उसका पानी गंदा आता था। लोग गंदे पानी से परेशान थे। ऐसे सभी इलाकों के अंदर आरओ प्लांट लगाने की योजना है। अभी हमने दिल्ली के चार इलाकों में आरओ प्लांट का पायलट प्रोजेक्ट किया है और काफी सफल रहा है। अब पूरी दिल्ली में जहां पर झुग्गी बस्तियां हैं या फिर नियमित रूप से टैंकर से पानी की आपूर्ति होती है और पानी की पाइप लाइन नहीं डाली जा सकती है, वहां पर आरओ प्लांट लगाकर हर व्यक्ति को वाटर एटीएम दे दिया जाएगा, जिससे वो पानी ले सकेगा। अभी तक दो हजार परिवारों को वाटर एटीएम कार्ड दिया जा चुका है।दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा कि हरिनगर के खजान बस्ती मायापुरी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ वॉटर एटीएम प्लांट का शुभारंभ किया।दिल्ली में जिन इलाकों में पानी की लाइन नहीं पहुँच पाती है, उस जगह पर दिल्ली सरकार ट्यूबबेल के जरिये पानी का आर.ओ प्लांट लगाकर स्थानीय जनता को साफ़ व शुद्ध पानी उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि खजान बस्ती के प्लांट में एक कार्ड के जरिए हर रोज 20 लीटर पानी लिया जा सकता हैं। अब तक इस तरह से पूरी दिल्ली में चार वाटर एटीएम लगे हैं, 500 एटीएम दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में लगने हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post