मऊ।मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान समाज कल्याण अधिकारी द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि विकासखंड स्तर पर लंबित आवेदनों का सत्यापन खंड विकास अधिकारियों से कराएं जिससे पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिया जा सके। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए चलाए जा रहे अभ्युदय योजना के तहत बच्चों द्वारा किए गए आवेदन का सत्यापन कर अनुभवी शिक्षकों द्वारा उनकी तैयारी कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तैयारियों के दौरान बच्चों का चयन किसी विभाग में हो जाता है तो उसकी जानकारी शासन को अवश्य दें। मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का आई कार्ड व्यापक प्रचार प्रसार कर बनवाये। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार उत्पीड़न योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। पिछड़ा कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर आम जनमानस को योजना के बारे में बताएं जिससे योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिया जा सके। बैठक के दौरान समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा कल्याण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post