अमेरिका की बीमा कंपनियां नहीं करती गरीबों के इलाज का भुगतान

न्यूयॉर्क। अमेरिकी सरकार की मेडिकेट स्कीम के तहत निजी बीमा कंपनियां,लाखों गरीब मरीजों का उपचार कराने से इंकार कर देती हैं। उपचार हो जाने के बाद उन्हें भुगतान भी नहीं किया जाता है। हाल ही में अमेरिका के जांचकर्ताओं की एक रिपोर्ट सामने आई है। उसके अनुसार केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा भी इस मामले में बीमा कंपनियों के ऊपर,कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। अमेरिका में मेडिकेट प्रोग्राम के तहत आठ करोड़ 70 लाख गरीबों के इलाज का पैसा, इंश्योरेंस कंपनियों,अस्पतालों और डॉक्टरों को दिया जाता है। बीमा कंपनियां हर मरीज के लिए एक निश्चित रकम निर्धारित कर देती हैं। बीमा कंपनी द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा का भुगतान नहीं करती हैं। यह रकम इतनी कम होती है, कि उन्हें इलाज मिल ही नहीं पाता है। निजी कंपनियां अक्सर इलाज का खर्च देने से पल्ला झाड़ लेती हैं।डॉक्टरों और अस्पतालों की भी शिकायत है,कि बीमा कंपनियां इलाज के लिए निर्धारित राशि का भुगतान नहीं करती हैं। एक निश्चित राशि तक ही भुगतान करती हैं। जिसके कारण लगभग 15 से लेकर 35 फ़ीसदी गरीब मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा अमेरिका में नहीं मिल पा रही हैं।