अश्विन दिलाएंगे भारतीय टीम को जीत

पोर्ट आफ स्पेन। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को उम्मीद है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन अंतिम दिन विकेट लेकर भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में जीत दिलाएंगे। मेजबान वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में शुरुआती दो विकेट अश्विन ने लिया है। भारतीय टीम ने इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य दिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत के लिए अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है। सिराज ने कहा, ‘विकेट को देखकर लग रहा है कि अश्विन मेजबान पारी को ध्वस्त कर सकते हैं क्योंकि गेंद गेंद टर्न ले रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरी पारी में तेजी से रन बनाकर विरोधी टीम को बड़ा लक्ष्य देना भारत की रणनीति में शामिल था। दूसरी पारी में ईशान किशन ने 34 गेंद में तेजी से 52 रन बनाए थे। उन्होंने कहा, ‘ईशान आक्रामक बल्लेबाज हैं। उसने मैदान के चारों ओर तेजी से शॉट खेलकर रन बटोरे । इसके अलावा हमारे पास पहली पारी के आधार पर बड़ी बढत थी जिससे हमने मेजबानों को एक कठिन लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में तेजी से रन बनाने की हमारी नीति भी सफल रही।