ऋषभ के विकल्प के तौर पर उभरे ईशान

पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां दूसरे किकेट टेस्ट मैच में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी का ध्यान खींचा है। अपनी इस पारी में ईशान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के अच्छे विकल्प नजर आये। ईशान ने मैदान में उतरते ही आक्रामक रुख अपना। ईशान ने सातवें क्रम पर उतरते हुए कुल 37 गेंदों पर 67.56 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाये। जब वह आउट हुए तब तक भारतीय टीम ने 393 रन बना लिए थे। भारतीय टीम पिछले काफी समय से ऋषभ की तरह खेलने वाले एक आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश कर रही है। जो मैच का रुख बदल सके। अब यही झलक ईशान में नजर आती है। आजकल जिस प्रकार आक्रामक खेल का दौर है उसमें टीम के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए चयनकर्ता ऋषभ के विकल्प के रूप में हमेशा एक विकेटकीपर को टीम में तैयार रखना चाहते हैं जो उनकी जगह की भरपाई कर सके। ऐसे में अपने आक्रामक अंदाज के कारण उनके विकल्प के तौर पर ईशान रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं।