पोर्ट ऑफ स्पिन की पिच बेहद धीमी : म्हाम्ब्रे

पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा है कि पोर्ट ऑफ स्पिन की पिच बेहद धीमी है जिससे गेंदबाजों के लिए सभी विकेट लेना कठिन है। इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज की टीम ने भारतीय टीम के पहली पारी के 438 रन के जवाब में तीसरे दिन 5 विकेट पर 229 रन ही बनाए। इस प्रकार वह अभी भी भारतीय टीम से 209 रन पीछे है। म्हाम्ब्रे ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि की पिच बेहद धीमी होने के कारण यहां बल्लेबाजी करना आसान है। वहीं मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने शॉट खेलने का बिलकुल भी प्रयास नहीं किया जिससे भी गेंदबाजों के पास विकेट लेने के कम अवसर रहे। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें जो भी मौके मिले, उन्होंने उसका फायदा उठाया। मुंबई के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि पिच जीवंत होनी चाहिए। जिससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच संतुलन बने। इस पिच पर 20 विकेट लेना कठिन होगा। कोच ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के प्रदर्शन को भी सराहा। मुकेश ने यहां किर्क मैकेंजी को आउट कर अपना पहला टेस्ट विकेट लिया।