नियामताबाद। सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर पाण्डेयपुर बाजार में स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट व सरस्वती ज्ञान निकेतन विद्यालय के द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया और साथ ही बताया कि बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, जिसमें लोग सुरक्षित घर पहुंचे। इस अभियान में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया है। जिसमें छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया और सड़क सुरक्षा के नारों का उद्बोधन करते हुए आम जनमानस को भी यातायात नियमों के पालन की सीख दी और उन्हें प्रेरित किया।वहीं रैली को प्रमुख समाजसेवी सतीश जिंदल,आर आई अशोक यादव , यातायात प्रभारी आरपी यादव,ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने हाथ में तख्ती लेकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख समाज सेवी सतीश जिंदल ने कहा कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी लोग पूर्ण रूप से प्रयास करें, हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाएं कभी भी शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। वही पुलिसकर्मियों द्वारा जागरूकता रैली में प्रतिभाग कर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/हेल्मेट का प्रयोग करने व वाहन पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, शराब पीकर वाहन न चलाने और अन्य लोगों को भी इनका पालन करने के लिये प्रोत्साहित करने की अपील भी की गई।वही इस रैली में सरस्वती विद्या मंदिर ,बी पी इंटर कॉलेज के बच्चों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में यातायात प्रभारी आर पी यादव ने कार्यक्रम में सम्मिलित व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई।इस अवसर पर पद्माकर चौबे, स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप कुमार मौर्य,बृजेश कुमार बिंद, रमेश प्रसाद ,राजन गुप्ता कुंदन सिंह राजन सेठ, मनमोहन पांडेय, अखिलेश श्रीवासतव, अद्वितीय,गुलाब जायसवाल, हरिद्वार प्रसाद ,गोपाल साव, गोविंद गुप्ता, बिहारी सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व सैकड़ों बच्चे सम्मिलित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post