बांदा। वृहद पौधरोपण जनांदोलन कार्यक्रम का ग्राम चटगन से शुभारंभ किया गया। वहां पर मंत्री लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग राकेश सचान और सांसद आरके सिंह पटेल के अलावा विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग सुधीर गर्ग व जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर मंत्री राकेश सचान ने कहा कि मुख्यमंत्री नेे वृक्षारोपण के महत्व को समझते हुए प्रत्येक जनपद में एक मंत्री एवं एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में भेजकर वृक्षारोपण कार्य को सफल बनाने के लिए भेजा है। इस पर जनपद में 53 लाख पौधों को लगाने का अभियान शुरू किया गया है, जिसके अन्तर्गत ग्राम चटगन में 15 हजार पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनको बचाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जनभागीदारी आवश्यक है, जिससेे कि पौधों को रोपित करने के पश्चात उनको जीवित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं यहां के ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण जनसहभागिता करते हुए इन पौधों की देखभाल करते हुए जीवित रखे।
उन्होंने कहा कि प्रकृति से खिलावाॅड़ न करें और हरे पेड़ों को न काटें। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षों को लगाएं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के समय आक्सीजन की कमी से बहुत से लोंगो को अपना जीवन खोना पड़ा। वृक्ष हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं, जिससे हम सभी सांस लेकर जीवित रहते हैं। वृक्षारोपण के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। उन्होंने बताया कि मनरेगा से वृक्षारोपण कार्यक्रम को जोड़ा गया है, जिसमें कार्य करने पर रोजगार भी मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने-अपने लक्ष्य के अनुसार वृक्षरोपण कराएं और अधिक से अधिक वृक्षों को जीवित रखने के लिए संकल्प लें। उन्होंने ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने के लिए पौैधों का वितरण भी किया। सांसद आरके सिंह पटेल नेे वृक्षारोपण करते हुुए कहा कि वृक्षों को रोेपित करनेे के बाद एक बच्चे की तरह उसकी देखभाल व रखरखाव करें। पांच वर्ष तक पेड़ के जीवित रहनेे से वह सुरक्षित हो जाता है। मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण के बाद वृक्षों को बचाने के लिए पेड़ लगाओ व पेड़़ बचाओ का संदेेश दिया है। इसको अवश्य ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि बच्चे एक-एक पेड़ अवश्य स्कूल, कालेज, घर, आंगन में लगाएं और उनको सुरंिक्षत रखें। उन्होंने कहा कि जिन लोंगो के पास भूमि उपलब्ध नही है, वह भी इस अभियान में सहयोग कर आम, जामुन, सहजन आदि के वृक्ष ग्राम समाज की खाली भूमि, चकरोड, सड़कों के किनारे लगा सकते हैं। विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि वृक्षारोपण का यह महा अभियान अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि पौधा रोपण के बाद उनकों संरक्षित रखें।अपर मुख्य सचिव सुधीर गर्ग ने कहा कि प्र्रदेश में 30 करोड़ पौधों का रोपण कियेे जाने के कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बांदा में भी वृक्ष़्ाारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे पौधेे रोपित करें, जो स्थानीय स्तर पर जीवित रह सकें। उन्होंने महुआ, सहजन आदि के पौधों का रोपण करने पर जोर देते हुए कहा कि हर घर में सहजन का पौधा अवश्य लगाये, क्योंकि इस पेड़ की फलियों में आयरन की मात्रा अधिक पायी जाती है। उन्होंने कहा कि वृक्षों का महत्व इसलिए भी अधिक है, क्योंकि पेड़़ आक्सीजन के साथ जिस स्थान पर अधिक होते हैं, वहां का तापमान भी कम होता है। जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, नागरिकों के साथ बड़ी संख्या में बच्चोें ने भी प्रतिभाग किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित रखने की जिम्मेदारी आने वाले नौजवानों पर होगी। इसलिए वृक्षों के महत्व एवं इससे मिलने वाली आक्सीजन के बारे में उनको जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनपद में वृक्षारोपण के पश्चात वृक्षों को जीवित रखने हेतु बेहतर व्यवस्था कर अधिक से अधिक वृक्षों कोे जीवित रखने का कार्य वन विभाग एवं जनसहभागिता के सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक मनीष मित्तल एवं जिला वनाधिकारी संजय अग्रवाल द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण अभियान में पंचवटी के अन्तर्गत अशोक, आंवला, पीपल के औषधीय वृक्ष, हरीशंकरी वृक्षों का रोपण, पंचपल्लव वाटिका, पीपल, बरगद, गूलर, पाकड़ आदि वृक्ष जो अपनी जड़ों में सर्वाधिक जल संग्रहण व जल संधारण करते हैं, को रोपित किया गया है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, ब्लाक प्रमुुख बड़ोखर स्वर्ण कुुमार सोनू, भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।