ज्ञानपुर, भदोही।पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्रम में डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में शातिर/पेशेवर व अभ्यस्त अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भदोही पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने वाले व गलत प्रक्रिया से जमानत का लाभ प्राप्त करने वाले अपराधियों की जमानत लगातार निरस्त कराई जा रही है।उक्त के क्रम में थाना भदोही पुलिस के अथक प्रयास से चोरी के कुल अलग-अलग 05 अभियोगों में जमानत प्राप्त शातिर, पेशेवर अभ्यस्त अभियुक्त सत्यभान उर्फ दग्धा हरिजन पुत्र जयनाथ हरिजन निवासी सिंहपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही के जमानतदारों द्वारा स्वेच्छा से अपनी जमानत वापस लेने का शपथ पत्र मा0 न्यायालय में दाखिल किया गया। पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप न्यायालय द्वारा अभियुक्त उपरोक्त की कुल-05 अभियोगों में जमानत निरस्त करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू जारी किया गया। शातिर अभियुक्त थाना स्तर का टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है। विगत दिनों जनपदीय पुलिस द्वारा कई वर्षों से फरार चल रहे शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वर्तमान में अभियुक्त हत्या के प्रयास व आयुध अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोग में जिला कारागार में निरुद्ध है। अभ्यस्त हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त के विरुद्ध जनपद भदोही, प्रयागराज व जौनपुर में गैंगस्टर, गुंडा, आयुध, चोरी, लूट व हत्या के प्रयास सहित गंभीर अपराधों के कुल-40 अभियोग पंजीकृत हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post