स्टार बनने की लिस्ट में अब अमायरा दस्तूर भी हुई शामिल

मुंबई। खूबसूरत अमायरा दस्तूर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों में ही नही, बल्की साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी हैं। अब अमायरा ने पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा हैं। इसके साथ ही अमायरा की लगातार तीन फिल्में वहां रिलीज होने के लिए तैयार है, जिससे वह इंडस्ट्री में नई फेवरेट और पंजाबी कुड़ी बन गई हैं।अमायरा की पंजाब दी परी वाला चार्म नेटफ्लिक्स की जोगी में उनके शानदार प्रदर्शन में नजर आया था। इसमें उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी भूमिका को बखूबी निभाया था। वहीं अब जल्द रिलीज होने वाली अपनी बाकी फिल्मों में अमायरा बतौर एक्ट्रेस कुछ औऱ नई चीजें एक्सप्लोर करती दिखाई देंगी। बता दें, अमायरा दस्तूर की पहली पंजाबी फिल्म 18 अगस्त को रिलीज़ हो रही है और साथ ही ये शिवजोत की भी पहली फिल्म है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट सिर्फ बॉलीवुड के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी अलग है। यह चार लड़कियों की कहानी है जो एक बड़े राजनेता का किडनैप करने और हैरेसमेंट का शिकार हुई कॉलेज गर्ल्स को न्याय दिलाने के लिए एक साथ आती हैं। प्रेम सिंह सिद्धू द्वारा निर्देशित और खरौर फिल्म्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म यकीनन दर्शकों का ध्यान खींचने और अमायरा को पंजाबी इंडस्ट्री में एक शानदार शुरुआत दिलाने में सफल साबित होगी।अमायरा की अगली फिल्म जस्सी गिल के साथ हैं और इसका निर्देशन अमर हुंदल ने किया हैं। फुर्तीला नाम की यह फिल्म कॉलेज के जीवन की कहानी का एक टुकड़ा है जो दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देगा। वहीं बात करें उनके तीसरे प्रोजेक्ट की तो वो एनीहाउ मिट्टी पाओ नाम की एक रोमांटिग कॉमेडी है जिसे जंजोत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में यूके में इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हुआ है।वैसे पंजाबी इंडस्ट्री में कदम रखे अमायरा को भले ही अभी कुछ ही दिन हुए हो, लेकिन उन्हें ये इंडस्ट्री काफी पसंद आ गई है। इस इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने के लिए वो काफी फोकस्ड भी हैं और अपने टिपिकल पंजाबी गर्ल के किरदार के लिए वो अपनी भाषा और डायलेक्ट पर भी काम कर रही हैं। दूसरी तरफ अमायरा निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं।अमायरा अपनी काबिलियत साबित करने का एक मौका नही छोड़ना चाहती हैं। हिंदी में अमायरा की अगली रिलीज अमेज़ॅन प्राइम के सबसे बड़े शो में से एक है, बंबई मेरी जान जो हुसैन जैदी द्वारा लिखे गए सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास डोंगरी टू दुबई से प्रेरित है।लगता है अमायरा रुकने नहीं वाली हैं और अब वो दिन भी दूर नही जब उन्हें भी एक पॉपुलर पैन इंडिया स्टार के रूप में जाना जाएगा।