सिद्धार्थनगर।भारतीय नागरिक सचिन मीणा और पाक हंसीना सीमा हैदर शुरू से ही ये दावा करते आ रहे थे कि उन्होंने नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की है। लेकिन ये दावा पूरी तरह झूठा निकला।अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से सरहद पार कर भारत आने वाली सीमा हैदर से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर की देख रेख करने वाले पशुपति क्षेत्र विकास कोष के प्रवक्ता ने बताया, पशुपति नाथ मंदिर में शादियां नहीं होती हैं। मंदिर के भीतर या फिर प्रांगण में शादियों की इजाजत नहीं है। दरअसल, सचिन मीणा और सीमा हैदर शुरुआत से ही यह कहते हुए आए हैं कि उन दोनों ने नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की थी। पशुपति क्षेत्र विकास कोष के प्रवक्ता ने मंदिर में शादी न होने की बात कही,वहीं नेपाल के पूर्व डिप्टी पीएम ने कहा है कि हम भारत को सहयोग देने से पीछे नहीं हटेंगे। सीमा कई सवालों में उलझ चुकी है। सीमा के जवाब एटीएस को संतोषजनक नहीं लग रहे हैं। उसके कई जवाब एटीएस को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं। बता दें कि बीते 4 जुलाई को सचिन मीणा और सीमा हैदर को नोएडा से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अवैध प्रवासी को शरण देने पर पुलिस ने सचिन के पिता को भी जेल भेज दिया था। फिर 7 जुलाई को दोनों को जमानत मिल गई, जैसे ही जमानत मिली वैसे ही सीमा हैदर ने भारत में प्रेमी सचिन के साथ रहने की इच्छा जताई। साथ ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने सीमा हैदर के तीन मोबाइल फोन फॉरेंसिक लैब भेजे हैं। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जांच की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post