प्रीमियर टेबल टेनिस लीग-2 स्पर्धा शुरू –

इन्दौर। म.प्र. टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में द्व‍ितीय प्रीमियर टेबल टेनिस लीग-2 स्पर्धा उत्साहपूर्ण माहौल में रोचक मुकाबलों के साथ आरम्भ हुई। अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा के पुरूष वर्ग के एकल मुकाबलों में सुजय चतुर्वेदी (ग्वालियर) ने देवांश त्रिपाठी (सतना) को 3-0 से, सुमित मिश्रा (इन्दौर) ने शुभंकर सरकार (भोपाल) को 3-2 से, कार्तिकेय कौशिक (इन्दौर) ने शुभ्रजीत घोष (जबलपुर) को 3-0 से, प्रथम बाथम (इन्दौर) ने अभिषेक अग्रवाल (भोपाल) को 3-1 से, हेमंत रमन (इन्दौर) ने प्रमोद सोनी (इन्दौर) को 3-0 से, मयुर केतके (इन्दौर) ने अनुज सोनी (इन्दौर) को 3-0 से, शिवम सोलंकी (उज्जैन) ने शुभ कुमार (भोपाल) को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।महिला वर्ग के एकल मुकाबलों में मीनाक्षी श्रीवास (छिंदवाड़ा) ने अलका त्रिपाठी (दतिया) को 3-1 से, अद्विका अग्रवाल (इन्दौर) ने जाकिया सुल्तान (इन्दौर) को 3-0 से, नीता वैष्णव (इन्दौर) ने देवयानी वाहले (इन्दौर) को 3-1 से, आरना उपाध्याय (इन्दौर) ने सुमैया सुल्तान (इन्दौर) को 3-1 से परास्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।पुरूष 40+ आयु वर्ग में विशाल जोशी (इन्दौर) ने कपिल जैन (इन्दौर) को 3-0 से, बालकृष्ण गुर्जर (दतिया) ने कैलाश कुमार (छिंदवारा) को 3-0 से, समर गौरी (भोपाल) ने सुखवर सिंह चीमा (जबलपुर) को 3-0 से, मनोज सोनगरा (इन्दौर) ने संजय जैन (इन्दौर) को 3-0 से, मनोज शर्मा (इन्दौर) ने रविन्द्र यादव (रतलाम) को 3-0 से, किशोर मोटवानी (इन्दौर) ने मनीष जोशी (इन्दौर) को 3-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।पुरूष 60+ आयु वर्ग में नारायणदास मिश्रा (सतना) ने बालकृष्ण गुर्जर (दतिया) को 3-2 से, श्रीराम जाईल (इन्दौर) ने रिजवान अहमद (भोपाल) को 3-0 से, आलोक जैन (इन्दौर) ने अमरजित सिंह मेक (इन्दौर) को 3-0 से, नन्दकिशोर (सतना) ने विवेक बक्शी (इन्दौर) को 3-0 से, अशोक कुमार इंगले (इन्दौर) ने ललित भंडारी (इन्दौर) को 3-2 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।पुरूष वर्ग के डबल्स मुकाबलों में हेमंत रमन/मयुर केतके ने विकास जोशी/कपिल जैन को 3-0 से, शुभ्रजीत घोष/सौम्यजीत घोष ने साईल बड़वेकर/सार्थक घनानी को 3-0 से, हिमांशु जैन/अमन बैस ने याशर पासा/समद गौरी को 3-1 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई।मिक्स डबल्स मुकाबलों में अमन बैस/सुमैया सुल्तान ने किशोर मोटवानी, रश्मि सोनी को 3-0 से, नारायणदास मिश्रा/रोजी मंसूरी ने दिव्यांन अग्रवाल/भूमिका सरकार को 3-0 से परास्त कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।बालक अंडर-17 आयु वर्ग के एकल मुकाबलों में दक्ष महेश्वरी (नर्मदापुरम) ने अक्षर सोलंकी (इन्दौर) को 3-0 से, सम्यक लुकंड (इन्दौर) ने अभी जैन (इन्दौर) को 3-1 से, दिवांश त्रिपाठी (सतना) ने अर्जुन गुप्ता (इन्दौर) को 3-2 से, यशराज गोस्वामी (शहडोल) ने मृदुल सतसंगी (इन्दौर) को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।बालिका अंडर-13 आयु वर्ग में हिया पटेल (इन्दौर) ने अनाया त्रिवेदी (इन्दौर) को 3-0 से, सिद्धी भदोरिया ने गरिमा व्यास (इन्दौर) को 3-1 से, अनिका महेश्वरी (नर्मदापुरम) ने साक्षी ठाकुर (बीना) को 3-1 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।