प्रयागराज।जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम क्षेत्र के वीआईपी घाट पर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य स्तरीय माॅक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया, जिसके तहत कोई आपदा आती है, तो कितना जल्दी उससे बचाव किया जा सकता है, के बारे में माॅक एक्सरसाइज के माध्यम से जानकारी दी गयी। ई0ओ0सी द्वारा बताया गया कि अतिवृष्टि के कारण धूस्सा घाट पर जलस्तर बढ़ रहा है और एस0डी0आर0एफ0, जल पुलिस, पी0ए0सी0 की दोनों टीमे एवं आर्मी की टीम घटना स्थल के लिए रवाना कर बाढ़ पीड़ितों एवं बाढ़ से प्रभावित पशुओं एवं आमजनमानस को रेस्क्यू करके कैसे बचाव किया जा सकता है, का रिहर्सल/माॅकड्रिल किया गया। सेना के जवानों एवं गोताखोरों की मदद से खोज एवं बचाव कार्य सम्पादित किया गया, जिसके पश्चात प्रभावित व्यक्तियों एवं पशुओं को मेडिकल कैम्प पर पहुंचाया गया एवं कैम्प पर उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बाढ़ प्रभावित पशुओं एवं व्यक्तियों का इलाज का रिहर्सल किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, कर्नल विकास खरे, मेजर विनोद भलोटिया, होमगार्ड टीम, राकेश कुमार तिवारी, प्रभारी उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा एवं जनार्दन, जल पुलिस के नेतृत्व में एस0डी0आर0एफ0, पी0ए0सी 4 वी बटालियन, पी0ए0सी 42 वी बटालियन, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से डा0 संजय बरनवाल व उनकी टीम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के कार्यालय से डा0 प्रेम कुमार सिंह एवं डा0 एम0पी0 सिंह व उनकी टीम, विनय सिंह, उप चकबन्दी अधिकारी, सदर, अन्तिम कुमार श्रीवास्तव, प्रधान आपदा सहायक सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post