बहराइच। महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त के 58वें तथा पूर्व मुख्यमंत्री व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शीला दीक्षित की चैथी पुण्यतिथि पर भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) मध्य जोन/अवध प्रांत के अध्यक्ष विनय सिंह की अगुवाई में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके तथा सामूहिक रूप से शैल्यूट देकर जनसेवा संकल्प कार्यक्रम के तहत पांच सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा गया। मांग पत्र में अंकित मांगों को अतिशीघ्र पूरा न किए जाने की दशा में मुहर्रम के बाद अगस्त क्रांति के दौरान सड़क पर उतरने की चेतावनी दी गई है। मांग पत्र में देहात कोतवाली में पीड़ित महिला होमगार्ड रिंकी देवी जो विगत कई माह से उसके साथ हुई दरिंदगी, उत्पीड़न, शोषण आदि को लेकर न्याय की गुहार लगा कर दोषी ब्यक्ति के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के लिए दर दर ठोंकरें खा रही है। जिसकी निजी स्वार्थ व विपक्षी से सांठगांठ के चलते विवेचना जांच रिपोर्ट भी अभी तक नही आ सकी है। जिसे तत्काल न्याय देकर दोषी को गिरफ्तार किये जाने, संविदा कार्मिको का रैगुलर उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाने, छुट्टा व अवांरा पशुओं के नियंत्रण व रोकथाम न होने की दशा में सम्बंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों से जबाबदेही सुनिश्चित करने, छात्रों की बढ़ी फीस तत्काल वापस लेने, पयागपुर नगर पंचायत में भाजपा व सपा के सौतेला व्यवहार से विकास कार्य बाधित है। जिस पर जनहित में त्वरित ध्यान देने तथा नपं के कर्मचारियों में ब्याप्त असंतोष को समाप्त करने आदि मांगे शामिल हैं। इस अवसर पर इन्द्र कुमार यादव, इशारत खान, बृजेश पाठक एडवोकेट, रमाकांत श्रीवास्तव, हरिद्वार पाण्डेय, हीरा लाल गौतम, राम नरेश यादव, रामदीन गौतम, एहसान वारिस, मूलचन्द राव सहित कई लोग शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post