दस्तक अभियान में आशाओं की टीम मच्क्षरजनित रोगों से बचाव की देंगी जानकारी

ज्ञानपुर, भदोही।जनपद भदोही में 17 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान में 1355 आशाओं की टीम बनी है इनके सहयोग के रूप में उस गांव की आंगनवाड़ी भी साथ रहेंगी इस टीम के द्वारा मच्छरों के प्रजनन स्थल का सर्विलांस किया जाएगा जहां जहां मच्छर प्रजनन स्थल है उसके बारे में लोगों को जन जागरूक किया जाएगा तथा प्रजनन स्थलों का विनषटीकरण भी किया जाएगा साथ-साथ इस टीम द्वारा बुखार  के लक्षण वाले व्यक्ति क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्ति कुष्ठ रोग के लक्षण वाले व्यक्ति फाईलेरिया  के लक्षण वाले व्यक्ति तथा कुपोषित बच्चों की खोज की जाएगी और ऐसे लोगों को ई कवच पर इसी टीम के द्वारा चढ़ाया जाएगा तत्पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारी इन खोजे गए रोगियों के सापेक्ष निरोधात्मक एवं उपचारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे इसके अलावा यह टीम नागरिकों को मच्छर जनित बीमारियों तथा अन्य संक्रामक रोगों से बचने का उपाय सुझाएगी।