देवरिया।जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक विकास भवन स्थित गांधी सभागार में सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता एवं सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, ग्राम्य विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायक डा.शलभ मणि त्रिपाठी, बरहज विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका, भाटपाररानी विधायक सभाकुंवर, एमएलसी डा.रतन पाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता से जुडे योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। जनप्रतिनिधियों द्वारा जन सुविधाओं से जुडे अनेक सुझाव व समस्याओं को भी रखा गया, जिसके समाधान के निर्देश समिति द्वारा अधिकारियों को दी गयी।अध्यक्ष सलेमपुर सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागो से जुडी जो शिकायतें व फीडबैक रखा गया है, उसे अधिकारी गंभीरता से लेते हुए समय सीमा के अन्दर उसका समाधान कराएं। उन्होने कहा कि यह विकास कार्याे को लेकर अत्यन्त ही महत्वपूर्ण बैठक होती है, विकास कार्याे के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण सामने आते है तथा आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे हो, यह सभी की मंशा होनी चाहिए। जनपद का विकास कैसे हो, उसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। जन सुविधाओं से जुडे जो भी समस्यायें उठाये जाते है, उसे अधिकारी गंभीरता से लें और उसका निराकरण करायें। अधिकारी व जन प्रतिनिधि एक दूसरे के पूरक हैं। जनपद के विकास के लिए आपसी समन्वय होना चाहिए। बैठक में जितनी भी सुझाव व शिकायतें आयी है उसका निराकरण हो। विकास योजनाओं के सफलतम क्रियान्यावन के लिए रोडमैप तैयार कर कार्य किए जाये तथा अधिकारी व जनप्रतिनिधि जनपद के विकास के लिए आगे आ कर टीम भाव से कार्य करें, जिससे कि विकास की दिशा में जनपद अग्रणी रहे।सदर सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य है कि अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक जगह बैठ कर संचालित योजनाओं की समीक्षा करें। जहां कोई कमियां आये, उसका निराकरण करायें। उन्होने सांसद आदर्श ग्राम योजना की अद्यतन स्थिति से सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने का निर्देश दिया। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन योजना एवं विधवा पेंशन योजनांतर्गत आधार सत्यापन न होने की वजह से जिन लोगों का पेंशन रुका है, उनके लिए विशेष कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समाधान व चर्चा औपचारिकता नही बल्कि प्रमाणिकतायुक्त होनी चाहिये।कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किसान हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया। ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को दिशा की बैठक में उठाया। उन्होंने पिपरा-लार-पिंडी- खरवनिया, पिंडी से भागलपुर, मगहरा-सलेमपुर सहित विभिन्न मार्गों को यथाशीघ्र मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया। मएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने अमृत सरोवर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 235 स्वीकृत अमृत सरोवर के सापेक्ष अभी 51 परियोजनाएं ही पूर्ण कराई जा सकी है। 15 अगस्त तक सभी परियोजनाओं को पूर्ण किया जाए। सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनपद में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों की क्रियाशीलता बढ़ाने के साथ ही मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय सेवाओ को बेहतर करने एवं दलालों के विरुद्ध अभियान चलाने के लिए प्रभावी पहल की जाए। अवगत कराया कि नहरों में पानी टेल तक नही जा रहा है, बहुत जगह बीच बीच में ही पानी को डायवर्ट कर दिया जा रहा है। विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद ने नगर पंचायत रुद्रपुर क्षेत्र में पानी की टंकियों की दशा सुधारने का प्रकरण उठाया। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा पानी की पाइप बिछाने के बाद गड्ढों का ठीक प्रकार से भराव नहीं किया जा रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। विधायक बरहज दीपक मिश्रा शाका ने मिड-डे-मील में शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराने का प्रकरण उठाया। विधायक भाटपाररानी सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि जसुई स्थित स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया ने कहा कि रिवेम्प योजनांतर्गत घरों के ऊपर से गुजरने वाले तारों की लाइन शिफ्टिंग भी की जाए। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि रिवेंप योजना के अंतर्गत 100 करोड़ रुपये की लागत से जर्जर तारों को बदला जा रहा है। वर्तमान समय में 55 गांव में कार्य पूर्ण कर लिया गया।जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा लाये गये समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण कराया जायेगा।सकारात्मक सुझावों पर तुरंत कार्य किया जायेगा।अधिकारी टीम वर्क से कार्य कर जनपद को विकास में सर्वश्रेष्ठ बनाये रखने के लिए कार्य करेगें। सभी अधिकारी पूरे मनोयोग से कार्य कर जनपद के सर्वाग्रीण विकास के लिए सक्रिय रहेगें। जहां कही भी कोई दिक्कत आयेगी, उसमें जनप्रतिनिधि गण का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को बैठक में आये सुझाओं का अनुपालन किये जाने का निर्देश दिया। अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर, सांसद प्रतिनिधि अंगद तिवारी, एमएलसी प्रतिनिधि अवधेश सिंह सहित क्षेत्र पंचायत प्रमुख/प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post