पंचायत सहायक की नियुक्ति पर बकायदा वेतन की देने का काम किया जा रहा

सकलडीहा। चंदौली शासन द्वारा प्रत्येक गांव के पंचायत भवन को चाक-चौबंद व्यवस्था कर पंचायत सहायक की नियुक्ति कर बकायदा वेतन भी देने का काम किया जा रहा है लेकिन हकीकत यह है कि पंचायत भवन तारापुर पर अभी तक बिजली कनेक्शन नहीं होने के शासन के योजनाओं का पलीता लगता दिख रहा है सरकार द्वारा प्रत्येक गांव के पंचायत भवन को कंप्यूटरीकृत कर बकायदा कंप्यूटर इनवर्टर सोलर पैनल कुर्सी मेज टेबल अलमारी कैमरा सहित लाखों रुपए लागत के सामान तो रख दिए गए यही नहीं बकायदा पंचायत सहायक की नियुक्ति भी कर दी गई जिसका वेतन भी कोई महीनों से ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है लेकिन पंचायत भवन पर विद्युत कनेक्शन नहीं होने से मंशा पर पानी पीता दिख रहा है कमोबेश यही हालात इन दिनों पंचायत भवन तारापुर की बनी हुई है जहां विद्युत कनेक्शन के अभाव में गांव के लोगों को अपने कार्यों के लिए ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ रहा है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल चौहान ने बताया कि विद्युत तार व खंबा नहीं होने के कारण पंचायत भवन पर कनेक्शन नहीं मिल रहा है।