लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित दो दिवसीय इण्टर-कैम्पस शतरंज चैम्पियनशिप ‘चतुरंग-2023’ का शुभारम्भ आज विद्यालय प्रांगण में हुआ। स्टेट सीनियर चेस चैम्पियन डा. जुनैद अहमद ने दीप प्रज्वलित कर चतुरंग का शुभारम्भ किया जबकि सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन की उपस्थिति ने इस खेल महोत्सव की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. जुनैद अहमद ने कहा कि यह खेल महोत्सव शतरंज के उदीयमान खिलाड़ियों को सामने लाने का अभूतपूर्व अवसर है। इससे प्रतिभागी छात्रों की बौद्धिक क्षमता में इजाफा होगा, साथ ही आने वाले समय में देश को नये होनहार शतरंज खिलाड़ी भी मिलेंगे, जो समय आने पर देश का गौरव बढ़ायेंगे। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने प्रतिभागी बाल खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सी.एम.एस. के बहुतेरे छात्र शैक्षिक उत्कृष्टता के साथ साथ ही विभिन्न खेलों में भी लगातार लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं। इस शतरंज चैम्पियनशिप के माध्यम से सी.एम.एस. के प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी खेल प्रतिभा, विश्लेषण क्षमता व तर्कशक्ति का निखारने में महती भूमिका निभायेगी।इससे पहले, रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शतरंज चैम्पियनशिप ‘चतुरंग’ का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर के छात्रों ने प्रार्थना नृत्य, गीत-संगीत, नृत्य, योगा आदि विभिन्न कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दो-दिवसीय शतरंज चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पस के लगभग 250 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। शह और मात के इस खेल में छात्रों की दिलचस्पी देखने लायक थी और अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करने का उत्साह छात्रों के चेहरों पर साफ झलक रहा था। उद्घाटन समारोह के उपरान्त शतरंज के खेलों का शुभारम्भ हुआ, जिसमें प्राईमरी, जूनियर व सीनियर वर्गों में प्रतिभागी छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। इस दो-दिवसीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज पहले दिन प्रारम्भिक राउण्ड एवं क्वार्टर फाइनल का दौर चला, जिसमें प्राइमरी बालक वर्ग में जगनूर सिंह, रिशित दास, हर्षित श्रीवास्तव एवं स्वर्ण कुमार ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि प्राइमरी बालिका वर्ग में भाविका मिश्रा, आरोही दीवान, राज शिखा एवं सानवी श्रीवास्तव ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसी प्रकार, जूनियर बालक वर्ग में श्रेष्ठ चैरसिया, सारांश, आरव यादव एवं शौय नारायण सेमीफाइनल में पहुंचे जबकि जूनियर बालिका वर्ग में अनन्या सिंह, अतुल्य त्रिपाठी, आरव्या यादव एवं श्रीगन्तिका साहू ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सीनियर बालक वर्ग में अभीष्ठ खरे, अर्णव निगम, आशुतोष वाल एवं एश्वर्य सिंह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि सीनियर बालिका वर्ग में संस्कृति, अन्वेषा, अन्वेषा तिवारी एवं सिद्धि केसरवानी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या एवं शतरंज चैम्पियनशिप ‘चतुरंग’ की संयोजिका श्रीमती जयश्री कृष्णन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में आपसी सहयोग, आत्म विश्वास व जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। सी.एम.एस. अपने छात्रों को टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने हेतु संकल्पित है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post