माहौल को खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगाः प्रभारी निरीक्षक

कैसरगंजब, बहराइच। आगामी त्यौहार मोहर्रम व कावड़ यात्रा के मद्देनजर कोतवाली थाना कैसरगंज के प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता तहसीलदार अजय कुमार यादव ने की। कोतवाल राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में आम जनता से अपील की कि लोग आपस में भाईचारे प्यार मोहब्बत को मद्देनजर रखते हुए मोहर्रम का त्यौहार शांति पूर्वक मनाएं और कांवड यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में अपना योगदान दें। कोतवाल राजनाथ सिंह ने कहा कि नई परंपरागत तरीके से कोई भी चुनौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी कीमत पर अराजक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। दंगा भड़काने, माहौल को खराब करने वाले जेल की सलाखों के पीछे नजर आएंगे। पुलिस प्रशासन ऐसे व्यक्तियों पर बहुत ही सतर्क नजर बनाए हुए हैं। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी शिवम द्विवेदी नगर पंचायत कैसरगंज, विद्युत विभाग के जेई शशिकांत यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष युसूफ अली ऊर्फ सोनू, मौलाना खालिद, राम सतीश वर्मा, बड़काऊ सिंह, ग्राम प्रधान मोहम्मद आवेश, मोहम्मद हकीम, मोहम्मद शरीफ ,पवन कुमार यादव, बाबूलाल, दिलीप धवन, मोहम्मद इसरार, मुनीम जी सहित कैसरगंज के संभ्रांत नागरिकगण मौजूद रहे।