अजय देवगन की फिल्म ‘भुज: प्राइड ऑफ इंडिया’ की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। कोरोनाकाल में लंबे समय से अटके रहने के बाद आखिरकार फिल्म को इसी साल 15 अगस्त से 2 दिन पहले 13 अगस्त को रिलीज कर दिया जाएगा। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अजय के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के साथ फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है।