सूर्यकमार से अपनी तुलना नहीं चाहते हारिस

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम आक्रामक बल्लेबाज मोहम्‍मद हारिस के आक्रामक खेल के कारण उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से हो रही हे। हारिस को भी श्रीलंका में एसीसी इमर्जिंग एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन के लिए 360 डिग्री खिलाड़ी कहा जा रह है। वहीं हारिस ने अपनी बल्लेबाजी के तरीके और सूर्यकुमार के साथ तुलना पर कहा कि वे 360 डिग्री प्‍लेयर के तौर पर अपना नाम बनाना चाहते हैं और किसी अन्‍य से उनकी तुलना करना सही नहीं होगा। हारिस ने कहा, ‘अभी हम दोनों के बीच तुलना नहीं की जानी चाहिए। सूर्या 32 वर्ष के हैं जबकि मेरी उम्र केवल 22 साल हैं। उनके स्‍तर पर पहुंचने के लिए मुझे अभी भी काफी काम करना है। सूर्य कुमार का अपना स्‍तर है। मैं अपनी बात करता हूं और अपने स्तर को ठीक मानता हूं। मैं एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार की तरह 360-डिग्री क्रिकेटर के रूप में अपना नाम बनाना चाहता हूं पर इनके नाम का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहता।’हारिस ने अब तक पाक सीनियर टीम के लिए 9 टी20 और पांच एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्‍होंने कहा, ‘उनका अपना नाम है और मेरा अपना. यदि मैं अभ्यास करूंगा तो उनसे बेहतर बन सकता हूं पर यदि नहीं करूंगा तो उनके स्‍तर से नीचे ही रहूंगा।’ पाक की सीनियर टीम की ओर से खेलते हुए हारिस का रिकॉर्ड अब तक विशेष प्रभावी नहीं रहा है। उन्‍होंने 5 एकदिवसीय मैचों में 9 के औसत से 27 रन (स्‍ट्राइक रेट 103.84) बनाए हैं। वहीं नौ टी20 मैचों में उन्‍होंने 127.27 के स्ट्राइक रेट और 14 के औसत से 126 रन बनाए हैं जिसमें 31 उनका सबसे अधिक स्‍कोर है।