कौशाम्बी।जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में गौशालाओं के सम्बन्ध में जिला स्तरीय अनुश्रवण, मुल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक की गयी।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से गौशालाओं के लिए चिन्हित चारागाह भूमि पर चारे की बुआई की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि चारागाहों के सम्बन्ध में विवाद/अतिक्रमण की समस्या को सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से समन्वय कर समस्या का निस्तारण कराकर चारागाह भूमि पर शत-प्रतिशत चारे की बुआई सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों को सभी गौशालाओं में भूसा-चारा एवं चोकर आदि की पर्याप्त व्यवस्था हमेशा सुनिश्चित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी गौशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण कराया जायेगा, कमी/लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को सभी गौशालाओं में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल-जमाव न होने पाये। इसके साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को सभी गौशालाओं में लाइटनिंग कन्डक्टर लगवाने के निर्देश दिये।बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गिरधरपुर गढी, मलाका एवं गौहानी के सचिव, ग्राम पंचायत द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित सचिव, ग्राम पंचायत से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उप जिलाधिकारी मंझनपुर आकाश सिंह व सिराथू सौम्य मिश्रा,प्रभागीय वनाधिकारी श्री आर0एस0 यादव एवं डी0सी0 मनरेगा मनोज कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post