चंदौली|प्रशासन के चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है जहां सरकारी जमीन के विवाद में दबंगों ने बोला हमला है सैयदराजा कोतवाली अंतर्गत जेठमलपुर गांव में सरकारी जमीन (खाद गड्ढे )को लेकर दबंगों ने गांव के कुछ लोगों पर लाठी-डंडे व फावड़ा ,राड से मार दिया था जिससे आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गए थे जिसमें से जालंधर राम 40 वर्ष एक व्यक्ति को काफी गंभीर चोटें आई मौके पर पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय भेजा जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत देखकर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा लिख कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है दरअसल सोनी देवी ने बताया की पूरा मामला 14 जुलाई शनिवार रात्रि आठ बजे का है जहां दबंगों मे राकेश राम,बिलास, रमेश राम ,ओमकार राम , राकेश ,राजेश ,घासी, नीरज,राजू,प्रदीप, कैलाश,ने सरकारी खाद गड्ढे की जमीन पर मिनी आंगनवाड़ी का काम लगवा रहे थे जब हम लोगों ने उसका लिखित मांगा तो गाली गलौज करने लगे और विरोध कर रहे लोगों पर लाठी-डंडे फावड़ा ,राड से हमला बोल दिया इस मामले को लेकर प्रशासन मौन दिख रही है वही लोगों ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग लोग ऊंची साख रखते हैं जिससे उनकी पकड़ मजबूत है हमारी कहीं भी कोई नहीं सुन रहा है जिसे हम लोग परेशान है वही धर्मेंद्र राम ने बताया कि सरकारी जमीन खाद गड्ढे को लेकर हमने प्रशासन सहित आला अधिकारियों को बहुत पहले अवगत करा दिया था लेकिन प्रशासन की अनदेखी से इतनी बड़ी घटना हुई है घटना के दिन बीते 4 दिन हुए हैं लेकिन इस मामले में प्रशासन चुप्पी साध ली है हम लोगों को इस मामले में न्याय चाहिए वही प्रधान इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस मामले से साफ पल्ला -झाड़ लिया कहा कि इस विवाद से हमारा कोई लेना देना नहीं है जिससे गांव के लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया?
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post