बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण के बैच का शुभारंभ

जौनपुर। रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्मरक्षा विषयक छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के तीसरे बैच का शुभारंभ जिला ग्राम्य विकास संस्थान सिद्दीकपुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र का शुभारम्भ संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. मनीष रघुवंशी, जिला समन्वयक शोभा तिवारी, ज्येष्ठ अनुदेशक संजय कुमार, प्रदर्शक नितीश कुमार द्वारा मां सरस्वती के चरणों में फूल माला अर्पित करने के साथ ही दीप प्रज्वलीत करके किया गया। जिसमें विभिन्न विकास खण्डों खुटहन, शाहगंज, करंजाकला के 52 अनुदेशक शारीरिक शिक्षा उपस्थित हुए। संस्थान के जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को संस्थान के नियम, अनुशासन व प्रशिक्षण की महत्ता पर चर्चा करने के साथ ही बताया कि शासन के निर्देशानुसार आप सभी लोग इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषयगत एवं प्रायोगिक शिक्षा को पूर्ण मनोयोग से ग्रहण करें। जिससे आप अपने विद्यालय के बालिकाओं को प्रशिक्षित एवं जागरूक कर राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देवे। जिला समन्वयक शोभा तिवारी ने सभी प्रतिभागियों को वीरांगना शब्द व आत्मरक्षा के विषय में बताया। संजय कुमार ज्येष्ठ अनुदेशक ने सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार आप सभी की उपस्थिति प्रातः व सायं बायोमैट्रिक विधि द्वारा आनलाईन दर्ज की जायेगी। नितीश मौर्य प्रदर्शक ने प्रतिभागियों को छात्रावास से सम्बन्धित सभी जानकारियों के बारे में अवगत कराया। प्रशिक्षक अरविन्द सिंह व प्रशिक्षण सहायक अरविन्द मौर्य ने प्रतिभागियों को बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश व विषय सूची के अन्तर्गत आत्मरक्षा, उसके गुण व महत्व, योगाध्,व्यायाम, स्टान्स, किक, स्ट्राइक व पंच, नाजुक अंग, बालिकाओंध्महिलाओं की सुरक्षा आदि की जानकारी छह दिवसी कार्यक्रम में प्रतिदिन दी जायेगी।