श्रावण मास के दूसरे मंगलवार को भी चकवा महाबीर मंदिर में पवनसुत के दर्शन पूजन को उमड़ी भीड़

ज्ञानपुर (भदोही)।सावन मास के दूसरे मंगलवार को नगर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध चकवा महावीर मंदिर पर भक्तों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही मंदिरों पर पवनसुत के दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। बड़ी संख्या में पहुंचे महिला, पुरुष श्रद्धालुओं व बच्चों तक ने हलुआ, पूड़ी, चना से लेकर अन्य सामग्री चढ़ाकर दर्शन पूजन किया। ऐतिहासिक चकवा महावीर मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। दोपहर होते होते संख्या अनुमानत: हजारों तक पहुंच गई थी। पूजन अर्चन का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। बच्चे-बूढे़ रहे हों या फिर महिला व पुरुष, जो भी पहुंचा पवनसुत को पूरी आस्था के साथ पूजन अर्चन करता व शीश झुकाता रहा। श्रद्धालुओं की होने वाली भीड़ के चलते विविध तरह की दुकानें सजी थीं। इससे मंदिर परिसर में मेले जैसा नजारा दिख रहा था। महिलाएं घर गृहस्थी के सामानों तो बच्चे खान-पान और  खिलौनों की दुकानों पर डटे रहे।वहीं  मंदिर के बाहर सजी दुकानों पर लोग खरीदारी करने में भी जुटे रहे।