देवरिया।फाइलेरिया रोगी सहायता समूह (पीएसजी) नेटवर्क के सदस्य जिले के गौरीबाजार, बनकटा और शहरी क्षेत्र में समुदाय को फाइलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं। साथ ही बीमारी से जुड़े मिथकों के बारे में भी बता रहे हैं। आगामी 10 अगस्त से 28 अगस्त तक प्रस्तावित सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान में फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए खिलाई जाने वाली दवा के सेवन के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। दवा के सेवन के लिए समुदाय को शपथ दिला कर जागरूक किया जा रहा है।जिले के गौरीबाजार ब्लॉक के सूरज, लबकनी, पथरहट, कर्मजीतपुर, विनायक और रयश्री , बनकटा ब्लॉक के भैसहिं, अहिरौली, रतसिता, सिकटिया, कुरवसिया, बखरी, चफवाकाला, नियरवा, जादीशपुर, रहीमपुर, करसड़वा बुजुर्ग, मिश्रोली, हटा, फरगसहा, गोबरही, बलुअन, राजपुर, बंगरुआ, सिसवनिया, कुरवल और बैतापुर ब्लॉक के सिरजम , सिरजम देइ, जमुना गांव सहित देवरिया के शहरी क्षेत्र के वार्डों में रोगी सहायता समूह नेटवर्क सदस्य जनजागरूकता के जरिये महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फाइलेरिया नेटवर्क के 74 सक्रिय सदस्यों द्वारा 27 सामुदायिक बैठकों, 10 टीकाकरण सत्रों, दो आंगनबाड़ी केंद्रों, दस कोटे की दुकानों पर मौजूद लोंगो और 12 विद्यालयों में जाकर फाइलेरिया बीमारी और उससे बचाव बारे में जानकारी दी जा चुकी है । इसके साथ ही एमडीए अभियान के दौरान 10 अगस्त से फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए खिलाई जाने वाली दवा के सेवन के लिए लोगों को राजी भी किया जा रहै। फाइलेरिया के कारण, लक्षण, पहचान, जांच, उपचार व बचाव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है । समूह के सदस्य फाइलेरिया की सभी ग्रेडिंग (हाथ-पैरों में सूजन व घाव की स्थिति) के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post