रैली निकाल किया जागरूक

सिद्धार्थनगर। भनवापुर ब्लॉक संसाधन केंद्र से सोमवार को दस्तक अभियान की रैली निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चों सहित अभिभावकों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि जागरूकता अभियान के तहत संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की सफलता के लिए गांव स्तर पर सभी विभागों के कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। अधीक्षक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया शैलेंद्र मणि ओझा ने कहा कि लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मच्छरों से बचाव के लिए सभी लोग दवा का छिड़काव करें और अपने आसपास के जगह को साफ सुथरा रखें। रैली बीआरसी प्रांगण से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुन: बीआरसी पर आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर  डीएमसी यूनिसेफ अमित शर्मा, सीडीपीओ अभय प्रताप सिंह, आविद रिज़वी,  बीएमसी यूनिसेफ दिलीप मिश्र, आशा मंजू, मधुशाला, शीला,शशि आदि मौजूद रहीं।