वॉशिंगटन। अमेरिका में एफबीआई ने एक शख्स को 40 मानव कंकालों के साथ पकड़ा है। यह बहुत ही हैरान करने वाला मामला है क्योंकि एफबीआई ने जिस शख्स को पकड़ा है वह मानव अंग तस्कर ग्रुप का सदस्य बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां एफबीआई ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके घर से 40 मानव कंकाल मिले हैं। जब उससे इनके बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि यह उसके मरे हुए दोस्तों के हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया जेम्स विलियम नॉट कथित तौर पर एक भयानक अंडरग्राउंड ग्रुप से जुड़ा हुआ है, जो हॉर्वर्ड के प्रतिष्ठित मेडिकल स्कूलों से चुराए गए दिमाग, दिल, त्वचा और भ्रूण का सौदा करते हैं। इस ग्रुप का यह आठवां सदस्य है, जिसकी गिरफ्तारी हुई है। शिकायत के मुताबिक 39 साल के नॉट के पास दर्जनों मानव खोपड़ियां, कूल्हे और रीढ़ की हड्डी मिली, जिनका इस्तेमाल सजावट के लिए किया जा रहा था। केंटकी के लुइसविले में उसके घर को सील कर दिया गया है। एक खोपड़ी के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। वहीं, दूसरा उस बिस्तर पर था, जहां नॉट सोया हुआ था। अधिकारियों के मुताबिक पूर्व में गिरफ्तार किए गए जेरेमी पॉली से उसने इन्हें खरीदा था। जेरेमी पर एक शव के साथ दुर्व्यवहार करने और चोरी की संपत्ति के लेन-देन का आरोप था। शिकायत के मुताबिक नॉट के घर में हार्वर्ड मेडिक का बैग भी था। इसके अलावा एक एके-47 समेत कई हथियार मिले हैं। पेंसिल्वेनिया में इसी नेटवर्क से जुड़ा एक नया मामला आया है, जिसके मुताब पॉली ने जोश टेलर नाम के एक शख्स से 40 हजार डॉलर में अंग खरीदे थे। सभी अंग सेड्रिक लॉज नाम के व्यक्ति से लिए थे जो लगभग एक दशक तक हार्वर्ड मेडिकल स्कूल का मैनेजर रहा। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि नॉट ने ऑनलाइन दूसरे नाम का इस्तेमाल किया और इसी से वह पॉली को अवशेषों की तस्वीरें भेजता था। सबसे पहले पेंसबोरो टाउनशिप पुलिस डिपार्टमेंट को पॉली के घर के अंदर संभावित मानव अवशेषों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद इस अंडरग्राउंड नेटवर्क की जांच शुरू हुई।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post