अमेरिकी मेजर लीग में ब्रावो की धमाकेदार पारी के बाद भी हारी टेक्सास सुपरकिंग्स

लॉस एंजिल्स। वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आजकल अमेरिकी मेजर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। ब्रावो ने इस टूर्नामेंट में टेक्सास सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ आक्रमक पारी खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया हालांकि इसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा मेजर लीग के इस 5वें मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट के 50 गेंदों पर खेली गई 80 रन की पारी की बदौरत 5 विकेट पर 163 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य को सुपरकिंग्स हासिल नहीं कर पायी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन ही बना पायी। इस प्रकार उसे मुकाबले में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। वॉशिंगटन की ओर से गेराल्ड कोएट्जी ने 2 विकेट लिए जबकि मिचेल सेंटनर, ब्रावो और मोहम्मद मोहसिन को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में जीत के लिए मिले 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स टीम सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 50 रन तक पहुंचते हुए उसने अपने पांच विकेट गंवा दिये। इसके बाद ब्रावो ने 39 गेंदों पर 6 छक्कों और 5 चौकों लगाकर अपनी टीम को संभाला। ब्रेवो ने नाबाद 76 रन बनाए वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसी 14 रन बनाकर आउट हुए। सैंटनर ने 22 रन बनाये। वॉशिंगटन की ओर से मार्को यानेसन और अकील हुसैन ने दो दो विकेट लिए। इस मैच के दौरान ब्रावो ने 106 मीटर लंबा छक्का लगाया यह टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का है। ब्रावो का ये छक्का 18वें ओवर में एनरिक नॉर्किया की गेंद पर आया। ब्रावो के इस सबसे लंबे छक्के का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आया है। जीत के लिए सुपरकिंग्स टीम को अंतिम तीन ओवर में 56 रनों की जरुरत थी पर टीम 18वें ओवर में 17 और 19वें ओवर में 19 रन ही बना पायी और उसे हार का सामना करना पड़ा।