जर्जर सड़क बनी राहगीरों के लिए मुसीबत

सिद्धार्थनगर।डुमरियागंज क्षेत्र के मनोहपुर गांव से जमौती होते हुए डुमरियागंज-बस्ती मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। कहीं-कहीं सड़क का वजूद ही समाप्त हो गया है और उसमें कीचड़ जमा हुआ है। शिकायत के बावजूद जिम्मेदार इस अहम समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्र के कृष्ण कन्नौजिया, आबिद अली, अमरजीत, सद्दाम, मनोज, बाल कृष्ण, दिनेश कुमार, मोहम्मद रईश आदि ने कहा कि मनोहपुर से जमौती होते हुए डुमरियागंज-बस्ती मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण लगभग आठ साल पूर्व हुआ था। गुणवत्ता की कमी से बनने के सालभर बाद से ही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगी थीं। इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। धीरे-धीरे यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। कई जगह सड़क गायब हो गई है और उसमें बारिश का पानी एकत्र होने पर कीचड़ भरा रहता है। कभी-कभी राहगीर उसमें फंसकर गिर जाते हैं और चोटहिल हो जाते हैं। इस मार्ग का प्रयोग भारतभारी, बढ़या भोलानाथ, पोखराकाजी, सिसहना, मनोहरपुर, देवरिया, खरगौला, जमौती गांव के लोगों को आवागमन करते समय बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। नागिरकों ने जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। एसडीएम प्रमेन्द्र कुमार ने कहा कि लोग लिखित शिकायत करें। जिम्मेदार विभाग को मरम्मत के लिए पत्र लिखा जाएगा।