गोपीगंज,भदोही।जनपद भदोही के पुलिस विभाग द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए स्थानीय पुलिस ने एक असामाजिक तत्व के कहने पर उल्टा पत्रकार के ही विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इसे बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर में हुई घटना की पुनरावृत्ति माना जा रहा है।कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर के सिंहपुर में पिछले दिनों हुई सड़क दुर्घटना से सबक नहीं लेते हुए पुलिस ने दोबारा लापरवाही बरतते हुए पीड़ित पक्ष पत्रकार जयप्रकाश व उनके परिवार के ऊपर ही मामला दर्ज कर लिया है। गोपीगंज थाना और पुलिस चौकी ने साजिश कर इस बार यह कारनामा कर दिखाया है । इस घटना को लेकर पत्रकारों में बेहद आक्रोश नजर आ रहा है। इस मामले में उत्तरप्रदेश ग्रामीण पत्रकार एशोसिएसन पिछले दिनों बैठक आयोजित कर एसपी से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा है।ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि उ0प्र0 ग्रामीण पत्रकार एशोसिएसन के कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश जायसवाल ने फर्जी मुकदमा से अवगत कराते हुए कहा की जब सीओ ज्ञानपुर के जांच के बाद भी आरोप की पुष्टि नही हुई तो इसके बावजूद विवेचक द्वारा सीओ ज्ञानपुर की जांच को अनदेखा किया जा रहा है। घटना 20/04/2023 को दिखाया जाता है और दि0=22 मार्च 2023 को 151 मे चलान किया जाता है। डॉक्टरी भी कराया जाता है। पक्ष-विपक्ष को किसी प्रकार का चोट नहीं फिर भी 20 अप्रैल 2023 को उसी घटना को दिखाकर 23/04/2023 को मुकदमा कैसे अंकित कर दिया जाता है। ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन द्वारा उच्चाधिकारियों द्वारा पुन: जांच कराकर दोषियो के उपर कोठोर कार्यवाई की मांग की गई है।इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन के कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post