
बेंगलुरु। दक्षिण क्षेत्र के कप्तान हनुमा विहारी ने पश्विमी क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रोफी मुकाबले के फाइनल के पहले ही दिन 130 गेंद पर 63 रन बनाकर अपनी टीम को संभाला। इस मैच में पश्विमी क्षेत्र के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण क्षेत्र के 182 रनों के अंदर ही सात विकेट गिरा दिये।खराब रोशनी और बारिश के कारण बाधित इस मैच में गेंदबाज हावी रहे पर हनुमा ने एक छोर संभाले रखकर अपनी टीम को मैच में बनाये रखा। इस मैच में दक्षिणी क्षेत्र के दोनों सलामी बल्लेबाज 42 रनों पर ही पेवेलियन लौट गये। इसके बाद तिलक वर्मा और विहारी ने पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े। हनुमा ने तीन घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी करते हुए पश्विमी क्षेत्र के गेंदबाजों को कोई अवसर नहीं दिया। इसके अलावा रिकी भुई 9, सचिन बेबी 7 और साई किशोर 5 ही दो अंकों में पहुंच पाये। दिन का खेल समाप्त होने पर वॉशिंगटन सुंदर नौ जबकि विजयकुमार विशाक पांच रन बनाकर खेल रहे थे। मयंक ने इस मैच में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे किये हालांकि वह बड़ी पारी नहीं खेल पाये और 28 रन बनाकर पेवेलियन लौट गये। मयंक इस दौरान 159 पारियों में 7000 प्रथम श्रेणी रन पूरे करने में सफल रहे। वहीं तिलक ने 40 रन बनाये।