निलंबित आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर एक लाख का ईनाम घोषित, आत्महत्या के लिए उकसाने का लगा आरोप

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के निलंबित एसपी और फ़रार चल रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर अब ईनाम बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। प्रयागराज के एडीजी जोन प्रेमप्रकाश ने ईनाम बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले, एसपी पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। जानकारी के मुताबिक महोबा का एसपी रहते हुए मणिलाल पाटीदार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, अवैध वसूली, आपराधिक साज़िश और भ्रष्टाचार की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी, इसी मामले में पुलिस ने मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए ये इनाम रखा है। पाटीदार के खिलाफ विजिलेंस जांच भी चल रही है। पुलिस ने पाटीदार के मूल निवास डूंगरपुर, राजस्थान में कई बार छापेमारी की लेकिन पाटीदार की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।पुलिस ने पाटीदार के खिलाफ कुर्की का नोटिस भी ले रखा है। महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की आत्महत्या के मामले में मणिलाल पाटीदार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। आत्महत्या से पहले इंद्रकांत त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे उसने अपनी आत्महत्या के लिए मणिलाल पाटीदार को जिम्मेदार बताया था। वीडियो में पाटीदार पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया गया था। वीडियो में इंद्रकांत त्रिपाठी ने बताया था कि पाटीदार ने उन्हें अपने दफ़्तर में बुलाकर अवैध वसूली ने देने पर जेल भेजने की धमकी दी थी। इंद्रकांत ने दो थानेदारों और एक सिपाही पर धमकाने का आरोप लगाया था।