रुपईडीहा, बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा दीनदयाल नगर वार्ड नंबर 9 निवासी एक प्रसिद्ध स्मैक तस्कर को बुधवार सुबह साढ़े नौ बजे पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 250 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि 5 वर्ष पहले वसीम हलवाई पुत्र याकूब हलवाई उप नगर पालिका नेपालगंज बांके जेल में 5 वर्ष पहले 4 वर्ष की सजा काट कर आया था। यह तस्कर बहुत दिनों से बराबर काम करता चला आ रहा है। आखिर पुलिस के चुंगल में आ ही गया। बताते चलें आए दिन रुपईडीहा व नेपालगंज में भारतीय व नेपाली युवक स्मैक सहित पकड़े जा रहे हैं। रुपईडीहा स्मैक की थोक मंडी बन चुका है। स्मैक तस्कर के बारे में जानकारी देते हुए रुपईडीहा प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाने के एसआई अश्विनी कुमार पांडेय, का.राहुल सिंह, रामवीर चैहान व एसएसबी के एएसआई विप्लव घोष, हे. का.सैय्यद मुर्तजा रिजवी व चंद्र प्रताप यादव ने केवलपुर अंडर पास के समीप इन लोगो ने स्कूटी सवार को रोककर तलाशी ली। स्कूटी की डिग्गी में 250 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिला पुलिस मुख्यालय बांके नेपाल से मिली जानकारी के अनुसार वसीम स्मैक तस्करी में 4 वर्ष की सजा काट कर रुपईडीहा आया था। फिर वह स्मैक की तस्करी करने लगा। युवक की पहचान वसीम पुत्र स्व. याकूब निवासी बरथनवा थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया है। स्कूटी व स्मैक सीज कर दी गयी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post