कुंबले ने साल 2002 के वेस्टइंडीज दौरे को याद किया

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने साल 2002 के वेस्टइंडीज दौरे को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी की बात की तो उनकी पत्नी को लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं। कुंबले ने तब एंटीगुआ टेस्ट में चेहरे पर पट्टी बांधकर टूटे हुए जबड़े के साथ ब्रायन लारा को गेंदबाजी की थी। कुंबले ने कहा कि तब लारा को गेंदबाजी करना सबसे कठिन था क्योंकि उनके पास हर प्रकार की गेंद के लिए तीन शॉट होते थे। कुंबले ने इस मैच में लगातार 14 ओवर फेंके और लारा को आउट भी किया। पूर्व कप्तान कुंबले ने कहा, मैंने अपनी पत्नी चेतना को बताया और मैंने उसे फोन किया। जब हमने बात की, तो मैंने कहा, देखो मुझे पता है कि मुझे घर आना होगा क्योंकि मुझे सर्जरी की ज़रूरत है। इसलिए उसने बैंगलोर में यह सब व्यवस्था की। कुंबले ने कहा, जैसे ही मैंने कॉल की, मैंने उससे कहा कि देखो मैं जाऊंगा और गेंदबाजी करूंगा पर उसने सोचा कि शायद मैं मजाक कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि उसने इसे गंभीरता से लिया है। वह क्या कह रहा है? भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि जबड़ा टूटने के बाद भी उन्हें लगा कि टीम के लिए कुछ विकेट हासिल करना उनकी जिम्मेदारी है।